तमसा_महोत्सव






तमसा_महोत्सव अपडेट

#हिसुआ (#नवादा) का #तमसा_महोत्सव आज दिनांक 14 नवम्बर 2021 को तिलैया नदी के तमसा घाट पर पुरे धुम धाम से मनाया गया। इस कार्य के कलाकार का टीम मे डा० Shailendra Kr Prasun जो की मल्टी टैलेट्ड है अपने टीम के साथ #श्रीराम दरबार, #शबरी माता का आश्रम, लव कुश का पालन पोषण हिसुआ के सीतामढ़ी क्षेत्र का वर्णन शामिल है। तमसा घाट पर दीप महोत्सव भी मनाया गया। आप लोगो के इस महान कार्य को साधुवाद और ढेर सारी बधाई।

नवादा के लोगो के पास सुनहरा मौक़ा है सीतामढ़ी, तमसा घाट के इस क्षेत्र को विकसित कर दर्शनीय स्थान वनाने का। कहते है #शिवहर के पास वाला सीतामढ़ी अगर सीता मैया के जन्म के लिए प्रचलित है तो अपना #Hisua (#Nawada) का #सीतामढ़ी सीता मैया के अंतिम दिनों के निवास स्थान; #लव_कुश का जन्म स्थान, # अश्वमेघ के घोड़े को बाँधने के लिए खंभा, बारत के #वाल्मीकि मुनी का आश्रम, और माता सीता को ज़मीन मे #समाधी लेने के लिए प्रचलित है। आज हिंदुत्व दर्शन की पहचान वेद, पुरान, ऊपनीषद मे आनेवाले विचारों को आनेवाले हर हर हिंदू को ज़रूर दर्शाने और वताने की ज़रूरत है। नही तो कोई भी आंशिक और मिक्स सेकयूलर हिंदू हमे हिंदुत्व को समझाने के लिए आ खड़ा हो जायेगा।

जय श्रीराम। जय सीता मैया। जय तमसा महोत्सव। जय सीतामढ़ी। जय नवादा।